झोला छाप महिला चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, बाद मे स्वजनों ने किया हंगामा
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ के समीप एक झोला छाप महिला चिकित्सक की लापरवाही से रविवार की देर सायं प्रसूता महिला संजू देवी पत्नी सौदागर राम निवासी रघुनाथपुर थाना रसड़ा की मौत के बाद स्वजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्वजनों के हंगाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। साथ ही साथ मृतका की सास सुभावती की तहररीर पर आरोपित महिला चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई में जूट गई है। रसड़ा पुलिस को दी गई तहरीर में सुभावती देवी ने आरोप लगाई है कि हमारी बहू संजू देवी का प्रसव पीड़ा होने पर अपनी परिचित सनमतिया देवी के कहने पर रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ स्थित अनूप नगर के एक महिला चिकित्सक निर्मला सिंह के यहां सायं 3.45 बजे भर्ती कराया गया।
इस दौरान कुछ समय बाद बच्चा पैदा होने के बाद संजू को तेज रक्तश्राव होने पर महिला डाक्टर ने अस्पताल से हम सभी को बाहर खेद कर अंदर से दरवाजा बंद लिया। हम लोग रोते-गिड़गिड़ाते रहे किंतु महिला चिकित्सक ने कोई सुनवाई नहीं की और इस बीच संजू ने दम तोड़ दिया। जब घर से लोग आए तो अपनी सांत्वना हेतु मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि एक-दो घंटे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया है। सोमवार की सुबह स्वजनों के हंगामा के बाद पुलिस कार्रवाई में जूट गई। मृतका संजू देवी पत्नी सौदागर रघुनाथपुर (उम्र 35 वर्ष ) की 6 लड़कियां और एक मात्र बालक नवजात शिशु है।मृतका का पति देहरादून में मजदूरी है।