एक जनवरी से पांच जनवरी तक होगा महायज्ञ का आयोजन :108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए गायत्री शक्तिपीठ में कार्यकर्ता गोष्ठी
नववर्ष पर एक जनवरी से प्रारंभ होगा कल्पवाश साधना शिविर भी
बलिया।। नववर्ष के स्वागत और एक जनवरी से पांच जनवरी तक आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ और गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के निमित्त रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने सभी को आयोजन के बाबत विस्तार से बताया।
कार्यकर्ता गोष्ठी में गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ प्रभारी ने चर्चा कर सबके अंदर भाव प्रकट कर आयोजन में सहभागिता की अपील करी। श्री चौबे ने सदस्यों से कहा कि पूरे जनपद में धार्मिक आवेग को तीव्र करना हम सभी की मंशा है। यहां महायी और माता प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव में क्या करना है आप सभी हमसे बेहतर जानते हैं। बस अब उसमें मनोयोग से जुट जाना है।
श्री चौबे ने कार्यकर्ताओं को बताया कि इस बार कल्पवास साधना शिविर का आयोजन पहली बार हो रहा है। एक जनवरी को कल्पवासियों का पंजीयन और स्वागत होगा। दो जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद महायज्ञ, अन्य संपूर्ण संस्कार सहित संगीतमयी प्रवचन होगा। महायज्ञ का सभी कार्य शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों के माध्यम से संपादित होगा।