सामुदायिक शौचालय के लिये हुआ भूमिपूजन,15 दिन में निर्माण पूर्ण करने का अधिकारी ने किया दावा
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिसयन्ड कला में जमीन उपलब्ध न होने के अभाव में नही बन पाए सामुदायिक शौचालय के लिए शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत सीयर मनोज कुमार सिंह ने ग्रामप्रधान रमाकांत राम के साथ भूमि पूजन कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। एडीओं पंचायत मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में जमीन के अभाव में शौचालय निर्माण नहीं हो पाया था।
कहा कि मात्र 15 दिन में यह बन कर तैयार हो जाएगा। अब सामुदायिक शौचालय निर्माण हो जाने से गांव के सड़कों की गन्दगी दुर हो जायेगा।गरीब परिवार के लिए काफी लाभकारी होगा तथा गाँव के अगल बगल सड़क पर गंदगी दुर हो जाने से ग्रामीणों को रोगो से बचाव होगा।कहा कि हमारा प्रयास होगा की सरकार की महात्वाकांक्षी योजना शत प्रतिशत धरातल पर दिखाई दे । सामुदायिक शौचालय निर्माण होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला । इस मौके पर ग्रामप्रधान रामाकान्त राम , ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार, रोजगार सेवक रामनिवास, सुधन,राम देनी, गुलाब, श्रवन, सुनील, राजेश आदि मौजूद रहें।