Breaking News

18 दिसंबर से प्रारम्भ होगी एसआईएस में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती



बलिया।। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 जौनपुर के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत कीबहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी।




जिसमें विकास खण्ड बासडीह/चिलकहर में 18 व 19 दिसंबर को, पंदह/सीयर में 20 व 21 दिसंबर को, बेलहरी/दुबहर में 22 व 23 दिसंबर को, रसड़ा/सोहाव में 24 व 25 दिसंबर को, बेरुआरबारी/गड़वार में 26 व 27 दिसंबर को, रेवती/बैरिया में 28 व 29 दिसंबर को, हनुमानगंज/मनियर में 02 व 03 जनवरी को, नगरा/नवानगर में 04 व 05 जनवरी को एवं मुरली छपरा में 06 व 07 जनवरी को भर्ती शिविर का आयोजित प्रातः 10 से शाम 03 बजे तक किया जाएगा।