बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2023: 90 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा किया गया जागरूकता रैली का आयोजन
बेल्थरारोड बलिया।। 90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल के एस बधवार (सेना मेडल) के निर्देशन में, बाजरे का अंतरराष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत दिनांक 6 दिसंबर 2023 को रैली निकाली गई। यह रैली डीoएoवीइंटर कॉलेज बेल्थरारोड से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए गुजरी। इस दौरान जनता में संदेश दिया गया कि बाजरा का अंतरराष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत बाजरा एवं अन्य मोटे अनाजों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि भारतीय उद्योगों को भारत की बाजार की कहानी को वैश्विक स्तर पर ले जाया जा सके तथा नए बाजारों से संपर्क करना चाहिए।
बताया गया कि बाजरा कुपोषण की विशेष समस्या को हल करने में मदद करेगा और खाद्य सुरक्षा के मुद्दों का सामना करने वाले दुनिया के कुछ हिस्सों में किफायती भोजन पहुंचाएगा। इस रैली को सफल बनाने में 90 यूपी बटालियन के 02 पीoआईo स्टाफ, 01 एoएनoओo और 90 कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।