मेगा क्रेडिट कैंप में 21.36 करोड़ का ऋण वितरण
बलिया।। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से बुधवार को एक स्थानीय होटल में मेगा क्रेडिट कैंप एवं ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बैंक की ओर से 21.36 करोड रुपए का ऋण 209 लाभार्थियों में वितरित किया गया। इस आयोजन में वाराणसी अंचल के आंचल प्रमुख गिरीश चंद्र जोशी एवं क्षेत्र प्रमुख मिथिलेश कुमार ने ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस मौके पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार के अलावा पुनीत श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, अमित पांडेय सहित अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।