Breaking News

संयुक्त व्यापार समिति(व्यापार कल्याण समिति) का 25 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापारियों ने मनाया रजत जयंती




रजत जयंती समारोह में सम्मानित हुए प्रबुद्ध व्यापारी, अधिकारी एवं पत्रकार बन्धु 

रसड़ा (बलिया)।। संयुक्त व्यापार समिति (व्यापार कल्याण समिति) रसड़ा द्वारा गुरूवार की सायं रसड़ा नगर के नाथ बाबा रोड एक धर्मशाला में बड़े ही धूमधाम से रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समिति ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों के आमंत्रित अधिकारियों एवं पत्रकारों  सहित प्रबुद्ध व्यापारियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं डायरी तथा पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने एक मत से समिति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया श्री गणेश सिंह ने अपने संबोधन में कामगारों एवं व्यापारियों के हित में केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा लागू नियमों एवं अधिनियमों के अंतर्गत पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की नियमावली में व्यापारियों को काफी हद तक राहत प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अनेकानेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। जरूरत है कि व्यापारी समाज सजग और जागरूक रहकर अपने अधिकारों को जाने और स्वावलंबी बनें।

 विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज आपसी मतभेदों को दरकिनार कर रसड़ा के सर्वांगीण विकास हेतु अपना अहम योगदान दें और एकजुट होकर व्यापारियों की मुख्य समस्याओं को लेकर अधिकारी तथा व्यापारी एक दूसरे के साथ मधुर सम्बन्ध रखें ताकि व्यापारी समाज पर बढ़ रहे  शोषण व आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके।




विशिष्ट अतिथि  निरीक्षक, बाट-माप उपभोक्ता संरक्षण श्री मयंक प्रताप सिंह ने मैनुफैक्चरिंग, पैकेजिंग एवं डिब्बा बंद सामानों के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई कठिनाई आती है तो समिति के माध्यम से उसे विभाग के समक्ष रखें, नियमों के अन्तर्गत उनकी समस्या का समुचित निदान होगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा अनिल दिवाकर सिंह एवं शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा रसड़ा ने भी  अपने विभाग के कार्यों पर प्रकाश डाला। समिति के संरक्षक सुरेश चन्द ने समिति की स्थापना से लेकर अबतक के किये गये कार्यों पर विधिवत प्रकाश हुए समिति के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किए जाने की जानकारी दी।

इस अवसर पर गोपाल जी, जहीर इराकी, नसीर अहमद, दीनदयाल शर्मा, दुर्गेश कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, नूर अली, शौकत अली, जमशेद आलम, अनिल कुमार, आशुतोष सोनी, मुख्तार अहमद, अखिलेश सैनी, आदि कार्यकारिणी सदस्यगण तथा विशेषगण अतिथिगण सर्वश्री पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, श्री निवास जी, रामचन्द्र जायसवाल, ओमनाथ जायसवाल, लवकुश जी, जुग्गी लाल, प्रेम कुमार, रमेश चंद्र मद्धेशिया सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मो. युनूस, संचालन सुरेश चन्द जायसवाल तथा महामंत्री विनोद शर्मा ने आभार व्यक्त किया।