Breaking News

सरस्वती पुत्र " पं० काशी प्रसाद मिश्र" की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन






बलिया।। दिनांक 29/12/2023, दिन शुक्रवार को पं०के०पी०मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर के प्रांगण में संगीतज्ञ स्व०पं० काशी प्रसाद मिश्र की 31वीं पुण्यतिथि पर "प्रणाम दिवस" का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० भोला प्रसाद आग्नेय ने स्व० मिश्र जी की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि," पं० काशी प्रसाद मिश्र को संगीत के प्रत्येक क्षेत्र, गायन अथवा वादन पर एक समान अधिकार था और इन्होंने बलिया में संगीत की परम ज्योति जलाई है, जिससे आज भी यह जनपद प्रकाशित है। संगीत के आन-बान-शान थे पं काशी प्रसाद मिश्र जी, महान संगीतकार थे पं काशी प्रसाद मिश्र जी।" बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी तिवारी ने कहा कि," पं० काशी प्रसाद मिश्र जी जैसा संगीतज्ञ पाकर बलिया जनपद धन्य हुआ है।"

              




       मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सोनी ने कहा कि," पं० काशी प्रसाद मिश्र जी भले स्थूल रूप में हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका सूक्ष्म शरीर आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रहा है।" विशिष्ट अतिथि श्री ताराचंद जी ने कहा कि," पं० काशी प्रसाद मिश्र के बहुतेरे शिष्य बहुत ऊंचाई पर पहुंचकर मिश्र जी का नाम रौशन कर रहे हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कुमार पाठक ने कहा कि," पं० काशी प्रसाद मिश्र जी जन्मजात संगीतज्ञ थे और आज उनकी ज्योति को उनके वंशज लेकर आगे बढ़ रहे हैं और समाज को आलोकित कर रहे हैं।"

                  इसी क्रम में शिवजी पांडेय "रसराज", अभय चंद कुशवाहा,शशिकांत ओझा, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिन कुमार,देवांश ओझा, रश्मि पाल, सात्विक आर्यन सिंह, हर्ष, दिव्यांश, अंशुमन प्रीतम, रोहन चौहान, नीरज यादव, चंदन, विशाल, बबलू, मुकेश , उषा राय, सुनीता तिवारी,सुमन त्रिपाठी,कादंबरी सिंह, अमेय तिवारी, अक्षज तिवारी,साधना चौहान, दिव्यांशी,स्वाति गुप्ता, आरती वर्मा, रानी वर्मा, स्तुति राय,प्रज्ञा पाण्डेय,अंबुज प्रताप ओझा,रविकांत राय, शताक्ष पांडेय, शाश्वत पांडेय,आदर्शदीप विश्वकर्मा इत्यादि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति के द्वारा पं० काशी प्रसाद मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पं० के०पी०मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय के सचिव पं राजकुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।