पांच दिसम्बर को टीडी कालेज में मनाई जाएगी स्व चंद्रभानु पाण्डेय की 32वीं पुण्यतिथि
बलिया।। छात्र आन्दोलन में पुलिस की गोली से शहीद हुए छात्र नेता स्व चंद्रभानु पाण्डेय की 32वीं पुण्यतिथि पर आगामी पांच दिसम्बर को नगर स्थित टीडी कालेज के जयप्रकाश नारायण सभागार में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व स्व चंद्रभानु पाण्डेय के अनुज सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धांजलि सभा 10 बजे दिन से प्रारम्भ होगी। उन्होंने जनपद के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजनों, अधिवक्ता, समाजिक संगठनों से जुड़े लोग, छात्रनेताओं व छात्रों से तत्समय उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित करने का आग्रह किया है। बता दें कि चंद्रभानु पाण्डेय पांच दिसम्बर 1991 को पुलिस की गोलियों से शहीद हो गए थे।