Breaking News

बकरी पालन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2024, दिसंबर 31 क़ो रात 11 बजे तक खुली रहेगी मदिरा की दुकाने, रोजगार मेला 28 दिसंबर क़ो



बलिया।। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों के लिए*बकरी पालन योजना*(राज्य योजना) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु पशुपालन विभाग, बलिया द्वारा इच्छुक लाभार्थियों को आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

                   लाभार्थी पात्रता

लाभार्थी जनपद का स्थाई निवासी हो तथा आयु 18 वर्ष अथवा उससे अधिक हो। भूमिहीन महिला/ पुरुष, विधवा निराश्रित महिला एवं कॉविड प्रभावित को प्राथमिकता दी जाएगी। बकरी पालक के पास बकरी रखने का पर्याप्त स्थान होना आवश्यक है। आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सालय पर जमा किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2024 तक है।


31 को समस्त मदिरा की बिक्री प्रातः 10 से रात्रि 11 बजे तक 

बलिया।। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि नए वर्ष के आगमन से एक दिन पूर्व 31 दिसंबर को जिले की समस्त मदिरा की फुटकर दुकानों से बिक्री प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा।






एक दिवसीय रोजगार मेला 28 दिसंबर क़ो 

बलिया।। जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई०टी०आई० परिसर रामपुर में 28 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। इस रोजगार मेला में टेक्निकल क्षेत्र की कम्पनी सुजूकी मोटर प्रा0लि० अहमदावाद गुजरात प्रतिभाग कर रही है।योग्यता 10वी, 12वी, (आई0टी0आई0) पास 2017-2023, ट्रेड-इलेक्ट्रीशीयन, फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, एम. एम. वी. मशीनिष्ट, टुल एण्ड डाईमेकर,पी.पी.ओ, पेन्टर जनरल, ट्रेक्टर मैकेनिक,सी0ओ0ई0, टर्नर ),उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार

वेतन रूपये 15000 से रूपये 21000 मिलेगा। रिक्तियों की सं0 200 है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा । इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा आधार कार्ड दो फोटो तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने दी है।