डायमंड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने डॉ संजय सिंह
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। डायमंड क्रिकेट क्लब की एक आवश्यक बैठक जनता इंटर कॉलेज नगरा के क्रीडांगन में शुक्रवार को सायंकाल सम्पन्न हुईं। बैठक में सर्व सम्मति से ओ के जायसवाल संयोजक, डा संजय सिंह अध्यक्ष, चुलबुल पाण्डेय व इरफान अहमद उपाध्यक्ष, दिलीप सिंह सचिव, पिंकू गुप्ता व धर्मपाल कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके आलावा मो आरिफ, शिवलाल यादव, सदाकत अली, कृष्णा यादव व जुगनू सिंह को व्यवस्थापक चूना गया।
बैठक में 10 जनवरी 2024 से राज्य स्तरीय डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।प्रतियोगिता में पटना, लखनऊ, फैजाबाद, बक्सर, भदोही, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ व भदोही आदि की टीमों को बुलाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रो समरजीत बहादुर सिंह, बशीर शाह, अयान इश्तेयाक, मो आसिफ, अब्दुल्लाह शाह, शमशाद आदि मौजूद रहे।