Breaking News

एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय जिसके कैंपस से फर्राटे के साथ गुजरती है बाइक, हमेशा बच्चों के घायल होने का बना रहता है खतरा







बिल्थरारोड बलिया।। शिक्षा क्षेत्र सीयर के भुजैनी ग्रामसभा स्थित कम्पोजिट विद्यालय का बाउंड्री वाल नही होने से बच्चों व  स्कूल के अध्यापकों को दुर्घटना होने का हर समय भय बना रहता है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्रवेश यादव का कहना है कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में 19 पैरामीटर होने वाले कार्य मे 17 पैरामीटर कार्य पूरा हो चुका है। किन्तु इस गांव के कुछ लोगो के विरोध के चलते विद्यालय की बाउंड्री नही हो पा रही है। बाउंड्री नही होने से  कुछ अराजक तत्व विद्यालय कैम्पस से होकर बाइक तेज चलाकर आते जाते रहते है। साथ ही आवारा पशु भी स्कूल परिसर में आ जाते है जिससे विद्यालय के बच्चों की दुर्घटना होने का हर समय भी बना रहता है।




इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य को भी सूचित किया जा चुका है।  वही ग्रामप्रधान सोनू कुमार राजभर का कहना है कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर होने वाले कार्य मे फर्श टाइल्स, डिजिटल क्लास रूम, बालक, बालिकाओं के लिए अलग- अलग शौचालय, क्लासरूम में फर्नीचर की व्यवस्था, पीने का पानी और हाथ धोने के लिए हैंडवॉश सिस्टम आदि 17 कार्य पूरा हो चुका है 18 वा  टाइल्स कार्य अंतिम दौर में है । सिर्फ बाउंड्रीवाल का कार्य बाकी है। पैमाइस के लिए  एसडीएम को पत्रक दिया गया है। लेखपाल द्वारा नापी करने के बाद  विद्यालय की बाउंड्री 26 जनवरी तक करा दिया जायेगा।