Breaking News

पत्रकार विजय कुमार मद्धेशिया बने निर्भया सेना के जिला मीडिया प्रभारी



बलिया।। निर्भया सेना के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बलिया के पत्रकार विजय मद्धेशिया को निर्भया बिटिया की धरती बागी बलिया में निर्भया सेना का जिला मीडिया प्रभारी बनाया हैं।  निर्भया सेना  के  संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  और पूर्व एनआरयूसीसी सदस्य  सतीश मिश्र " बाबा " ने  रविवार को इसकी घोषणा की, तो बलिया के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त हो गया।




 विदित हो कि पत्रकार विजय  मद्धेशिया काफी समय से सेना से जुड़े रहे है। जिन्हें आज नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नजदीकी  रेलवे स्टेशन बेल्थरारोड जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश बाबा का विशेष लगाव रहा है वहाँ की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे। विजय जी की गिनती बलिया के काफी मिलनसार तथा न्यायप्रिय पत्रकारों में होती है। बताना समीचीन होगा कि निर्भया सेना का गठन 3 जून 2014 को हुआ था तब से पत्रकार भाईयों का सेना को दमदार समर्थन प्राप्त होता  रहता है।