Breaking News

विजेताओं का हुआ जोरदार स्वागत

   




बलिया।। आमंत्रण एस.आर.के.एफ. इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 7वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप-2023 दिनांक 23 व 24 दिसंबर2023  को गोकुल निकुंज, हवेलिया सारनाथ वाराणसी आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता मेँ बलिया सनबीम स्कूल अगरसंडा एवं द होराइजन गड़वार त्रिकाल पुर, राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां, जमुना  राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव बलिया के बालक बालिकाओं ने बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन बैनर तले  खिलाडी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद बलिया का नाम रोशन किया है। पदक जीतकर आये खिलाड़ियों का बलिया रेलवे स्टेशन पर अभिभावकों ने उनको माला मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया हैँ।




इस प्रतियोगिता मेँ मेडल जीतकर आये खिलाड़ियों का नाम हैँ। सौम्या सिंह गोल्ड मेडल, रामकृष्ण सिंह सिल्वर मेडल, अमृत प्रभात रंजन, सिल्वर आयुष गुप्ता सिल्वर, आयु वर्मा ब्रॉज, सुदीप अधिकारी,सुबोध अधिकारी,हनी सोनी गोल्ड वैभव गुप्ता गोल्ड रितु राज सिंह गोल्ड जिज्ञासा सिंह गोल्ड,राशी सिंह सिल्वर ऋषि गुप्ता सिल्वर माही मिश्रा सिल्वर आदिति पांडे ब्रांच नमन यादव ब्रांज़ सक्षम सिंह  ब्रांज रश्मी गुप्ता ब्रांज तेजस ब्रांज अमित विक्रम मिश्रा ने शानदर प्रदर्शन कर बलिया का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज रेफ्री सिहान विजय कुमार के सुपरविजन मेँ आशीष भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, सोभनाथ पटेल, अजित श्रीवास्तव के देख रेख मेँ कराया गया इस प्रतियोगिता मेँ कुल 10 राज्यों से प्रतिभागी आये थे उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल,तमिलनाडु,मध्यप्रदेश,राजस्थान,आदि राज्यों से 550 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इनके उपलब्धि पर बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सराफ,डॉ0 अरुण सी, सुमित पाठक,वारिश, अभिषेक सिंह, गिलू, कृष्णमोहन यादव प्रीतम वर्मा आदि रहें इस टीम के कोच सेंसई कमल यादव रहें इसकी जानकारी बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत ने इसकी जानकारी दी।