राहुल यादव तीसरी बार बने बलिया केशरी, रसड़ा में हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया) : रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के सरायभारती गांव निवासी होनहार पहलवान राहुल यादव पुत्र स्व. रामशरण यादव के तीसरी बार बलिया का जिलाकेसरी बनने पर गुरूवार को रसड़ा के गांधी पार्क में भव्य नागरिक अभिनंदन व सम्मान किया गया गया। सरायभारतीय गांव के युवा अपने जिलाकेशरी राहुल यादव को लेकर पकवाइनार चट्टी के रास्ते रसड़ा गांधी पार्क पहुंचे जहां रसड़ा वासियों ने उनका फूल मालाआें से जोरदार स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी के विधान सभाध्यक्ष रवींद्र यादव, महासचिव उत्तीर्ण पांडेय, मनोज सिंह गायक, जितेंद्र यादव, राधेश्याम यादव आदि के नेतृत्व में राहुल यादव का स्वागत किया गया वहीं ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, समर बहादुर यादव, प्रभुनाथ यादव पहलवान अध्यक्ष कुश्ती संघ बलिया, अरविंद गुप्ता, रणधीर सिंह, राजेश्वर यादव, हरिवंश यादव, अनिल चौबे, मटरू पहलवान आदि सैकड़ों ने जिलाकेशरी राहुल यादव को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान से नवाजा। संचालन उत्तीर्ण पांडेय ने किया।