Breaking News

जेएनसीयू के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने दी नव वर्ष की शुभकामनायें



बलिया।।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने संबद्ध महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर के सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों, प्राध्यापकों के साथ जनपद के समस्त नागरिकों, महाविद्यालयों के प्रबंध समितियों तथा उनके परिवार एवं इष्ट मित्रों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।






 कुलपति ने कहा कि परिवर्तन ही इस संसार का नियम है, वही शाश्वत है। प्रत्येक बीता हुआ पल मनुष्य को अनुभव संपन्न बनाता है। बीते हुए समय से प्राप्त अनुभव का प्रयोग मनुष्य अपने जीवन में आगे करता है और सफलता की ओर आगे कदम बढ़ाता है। उन्होंने यह आशा जताई कि बीते हुए वर्ष 2023 से प्राप्त अनुभव का प्रयोग इस नववर्ष को सुन्दर एवं प्रगतिशील बनायेगा। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष 2024 सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास और उत्कर्ष लाए ऐसी प्रभु से मंगलकामना है।