Breaking News

माॅडल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ :पुलिस भर्ती आयी है,जनजाति गोंड, खरवार का जाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे नारे

 




बलिया।। उ0प्र0 पुलिस भर्ती में 1204 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) हेतु आरक्षित है। 27 दिसम्बर 2023 से पुलिस भर्ती की ऑनलाईन आवेदन शुरू हो गया है लेकिन बलिया जिले में जनजाति गोंड, खरवार का जाति प्रमाण-पत्र जारी न होने से हजारोझार जनजाति छात्र नौजवान पुलिस भर्ती की ऑनलाईन आवेदन करने से वंचित हो जा रहे है। संविधान शासनादेश की घोर अवहेलना करते हुए लेखपाल व तहसीलदार द्वारा गोंड, खरवार का आवेदन अस्वीकृत/निरस्त कर दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बाध्य होकर जिले के जनजाति गोंड, खरवार के छात्र नौजवान बलिया माॅडल तहसील पर अनिश्चितकालीन जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक धरने पर बैठ गये है। इस दौरान अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं ने कहा कि एक तरफ पुलिस भर्ती में जनजाति हेतु भर्ती निकाली जा रही है तो दूसरी तरफ गोंड, खरवार का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है जो भारत के राष्ट्रपतीय  राजपत्र, संविधान, शासनादेश की घोर अवहेलना/अवमानना है।





इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार शाह व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गोंड ने जिले के समस्त आदिवासी जनजाति समुदाय से अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट संघर्ष आन्दोलन तेज करने का आह्वान करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि यदि तत्काल जनजाति गोंड , खरवार को जाति प्रमाण पत्र जारी करना प्रारम्भ नहीं किया गया तो आन्दोलन के अगले क्रम में सामुहिक संवैधानिक सत्याग्रह अनशन आरम्भ किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी।


 इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश शाह, कमलेश खरवार, अरविन्द गोंडवाना, संजय गोंड, उमाशंकर गोंड, गोपाल जी खरवार, शिवशंकर खरवार, आजाद गोंड, राजेश गोंड, मुलायम गोंड, मन्टू गोंड, मनोहर गोंड, सूचित गोंड, छितेश्वर गोंड, जितेन्द्र गोंड, प्रमोद गोंड, सोनू गोंड, अभिषेक गोंड, अशोक गोंड, मुन्ना गोंड, अनिल गोंड सहित सैकड़ों छात्र नौजवान उपस्थित रहे।