नहर का शिल्ट सड़क पर, राहगीरों का चलना मुश्किल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। नगरा क्षेत्र से गुजर रही अहिरौली माइनर में फसलों की सिंचाई के समय पानी भले ही न आता हो लेकिन इस नहर की शिल्ट की सफाई हर साल होती है। नहर के मलबे को निकाल कर पटरियों पर रख दिया जाता है जिससे पुरी नहर पटरी पर गंदगी का अंबार लग जाता है। गंदगी फैलने से लोगो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अहिरौली माइनर नगरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों से होकर गुजरती हैं। धान व गेहूं के मौसम में किसान नहर में पानी के लिए टकटकी रहते हैं लेकिन पानी नहीं आता है। फिर भी साल में दो बार विभाग द्वारा इस नहर के शील्ट की सफाई की जाती है और मलबा निकाल कर किनारे बनी पटरियों पर छोड़ दिया जाता है। जिससे पुरी नहर पटरी पर गंदगी का अंबार लग जाता है। नगरा कस्बे मे इस नहर की पटरी पर बीआरसी भवन, जूनियर हाईस्कूल, नगर पंचायत कार्यालय सहित तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित है। साथ ही नगरा भीमपुरा मार्ग से नगरा गड़वार मार्ग तक लगभग डेढ़ किमी तक इस पटरी से सैकड़ो लोगो एवं स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है। नहर से निकले मलबे के पटरी पर फैलने से जहां लोगो को आवागमन में दिक्कत होती है वहीं छोटे छोटे स्कूली बच्चें गिरकर चोटिल होते हैं।