नगरा पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी क़ो धर दबोचा
संतोष द्विवेदी
नगरा। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक विकास यादव मय हमराह सत्यनारायण यादव के साथ वारंटीयो की धर पकड़ के लिए क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबीर से सुचना मिली कि छेड़खानी का आरोपी डिहवा चट्टी के समीप मौजूद हैं यथा कही भागने के फिराक में है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी देवेंद्र राजभर निवासी गाजियापुर थाना नगरा को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई और आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया। एक कांवेंट स्कूल की शिक्षिका ने उक्त अरोपी पर विद्यालय आते जाते समय छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था।