राजपूत करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी के हत्यारों क़ो फांसी की मांग क़ो लेकर क्षत्रिय भारत महासभा ने गृहमंत्री क़ो भेजा पत्रक
बलिया।। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की आग अब बलिया में भी धधकने लगी है। शुक्रवार क़ो क्षत्रिय भारत महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री क़ो पत्रक भेजकर राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों क़ो फांसी देने की मांग की है।
निवेदन है कि विगत 06 दिसम्बर 2023 ई० को जयपुर में राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई।चूंकि गोगामेड़ी जी ने अपनी जान क़ो खतरे का अंदेशा राजस्थान सरकार को पहले ही जताया था फिर भी किसी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी। जिससे गोगामेठी जी को अपनी जान गवानी पड़ी । इस सम्बन्ध में क्षत्रिय भारत महासभा की बलिया ईकाई इस हत्या की घोर निन्दा करती है और निम्न मांग करती है-
1. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी जी के हत्यारों को फांसी की सजा कानूनी रूप में दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाय ।
2.स्व सुखदेव जी के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाये।
3. क्षत्रिय/राजपूत समाज के अग्रगणी नेताओं एवं उनके परिवारजनों को सुरक्षा प्रदान की जाय।
4. क्षत्रिय समाज के अग्रणी लोगों को सुरक्षा हेतु हथियार रखने के लिए लाइसेंस दिलाया जाना सुनिश्चित कराया जाये।
5. जो जिम्मेदार अधिकारीगण हो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाये।
पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से अनिल कुमार सिंह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह प्रदेश महासचिव जयंत सिंह जिला संरक्षक,मंजय सिंह जिला अध्यक्ष व्यपार प्रकोष्ठ नागेश कुमार सिंह जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष जय नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ शिवनाथ सिंह संरक्षक बैरिया विधानसभा तारकेश्वर सिंह संरक्षक हनुमानगंज ब्लॉक राकेश सिंह महासचिव फेफना विधानसभा सच्चिदानंद सिंह उपाध्यक्ष सिकंदरपुर विधानसभा पप्पू सिंह जिला सचिव. शशि देव सिंह जिला सचिव युवा रवि शंकर सिंह पप्पू आदि लोग प्रमुख रहे।