सीएमएस बलिया डा० सुजीत कुमार को जौनपुर में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए एडी ने किया सम्मानित
बलिया।। डॉ० सुजीत कुमार यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलिया को जौनपुर में कार्यरत रहते हुए चिकित्सा सेवा में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।बता दे कि डाक्टर सुजीत कुमार बलिया से पहले जौनपुर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे । उनके द्वारा शासन के मंशानुरूप किए गये कार्यों को देखते हुए बनारस मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक द्वारा डॉक्टर सुजीत कुमार यादव को सम्मानित किया है।अपर निदेशक ने कहा डॉक्टर सुजीत यादव एक अच्छे डॉक्टर के रूप में कई सराहनीय कार्य किए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी जौनपुर ने भी उन्हें सम्मानित किया।