बीएसए बलिया की बढ़ी मुश्किलें, सीजेएम ने मांगा स्पष्टीकरण
बलिया।। बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। बीएसए से माननीय सीजेएम न्यायमूर्ति शांभवी यादव द्वारा सिद्धेश्वरनाथ इण्टर कालेज कोटवा नारायण पुर बलिया में शैलेश कुमार राय की प्रवक्ता पद पर नियुक्ति की जांच कर जांच आख्या 5 दिसंबर 2023 तक न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन बीएसए द्वारा जांच आख्या नियति तिथि 5 दिसंबर तक नहीं सौपी गयी। इससे नाराज होकर सीजेएम ने 21 दिसंबर 2023 तक जांच आख्या के साथ नियति तिथि तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत न करने का स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है।
बता दे कि सिद्धेश्वरनाथ इण्टर कालेज कोटवा नारायण पुर बलिया में शैलेश कुमार राय की प्रवक्ता पद पर नियुक्ति क़ो लेकर चंद्रशेखर उपाध्याय द्वारा सीजेएम बलिया की अदालत में वाद दायर किया गया है। श्री उपाध्याय ने श्री शैलेश राय की नियुक्ति की प्रक्रिया क़ो लेकर सवाल उठाये है। श्री उपाध्याय का कहना है कि शैलेश राय की नियुक्ति में वैधानिक प्रक्रिया क़ो नहीं अपनाया गया है।