नेशनल स्कूल गेम्स पदक विजेता हनी सोनी का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया
बलिया।। 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराते प्रतियोगिता नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 16 दिसम्बर से लेकर 19 दिसम्बर 2023 आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग तथा 54 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे बलिया जिले के हनी सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जो अब तक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में एकल प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक है। यें बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाडी इनके जिले में आगमन पर पूरे जनपद के खेल प्रेमियों के द्वारा रेलवे स्टेशन पर फूलों तथा मिठाइयों से शानदार स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इनके स्वर्ण पदक प्राप्त करने से कराटे कोच एवं बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत जी टीम के साथ गए कमल यादव जी तथा परिवार के समस्त सदस्यों के साथ-साथ पूरे जनपद में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर जिला क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद, मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक श्री कृष्णानंद जी, रामदाहीन सिंह इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राजेश प्रसाद तथा श्री नवीन कुमार गुप्ता जी ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकाली के शारीरिक शिक्षक श्री धर्मवीर यादव जी, कृष्णमोहन यादव, वारिश अली, मनोज सोनी, विपिन सोनी, करण सिंह, आदर्श तिवारी आदि उपस्थित रहे और खिलाड़ी छात्र को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।