Breaking News

बोलेरो और ऑटो की टक्कर में अधेड़ की मौत, चार घायल

 


संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। नगरा रसड़ा मुख्य मार्ग पर पांडेयपुर चट्टी के समीप सोमवार को सायंकाल बोलेरो व ऑटो के आमने सामने टक्कर में जहां ऑटो सवार एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाए जहां उनका उपचार चल रहा था।




           रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठिलापूरा निवासी स्वामीनाथ गुप्ता अपने परिजनो संग नैनीताल से आ रहे थे। बेल्थरारोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो रिजर्व कर घर जा रहे थे। ऑटो में स्वामी प्रसाद आगे बैठे थे, शेष लोग पीछे बैठे थे। अभी ऑटो नगरा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर चट्टी के समीप ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे बोलरो ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे ऑटो सवार स्वामी प्रसाद की मौके पर मौत हो गई तथा 23 वर्षीय रानी,60 वर्षीय मीना देवी,35 वर्षीय संगीता तथा 22 वर्षीय नेहा घायल हो गईं। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाई। जहां उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।