सम्पूर्ण समाधान दिवस : जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं, समय अवधि में निस्तारण करने के दिए निर्देश
आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए : जिलाधिकारी
चंदौली।। जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉo अनिल कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के तत्पश्चात सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एक ही समस्या बार-बार उत्पन्न न हो, समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मौके की जांच न करके कागज पर निस्तारण की शिकायत संज्ञान में आया तो निस्तारण में हिलाहवली करने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस सदर में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 08 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है। संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए व ससमय व गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 शिकायत पत्र पुलिस से संबंधित थे जिसमे सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के बाद संबंधित थाने से पुलिस मौके पर जाकर निस्तारण करेगी साथ ही जमीन से सम्बन्धी विवाद मामलो में पुलिस तथा राजस्व की गठित टीम के माध्यम से निस्तारण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता चंदप्रभा, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी जिला पंचायती राज अधिकारी,जिला दिव्यांग जन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।