Breaking News

गैस सिलेन्डर के लिकेज से आग की जद मे सात झोपडियां सहित घर गृहस्थी के लाखो के सामान राख






ललन बागी 

रसड़ा (बलिया)।। तहसील क्षेत्र के नफरेपुर नगपुरा गांव में मंगलवार की सायं गैस सिलेंडर लिकेज के कारण अचानक आग भड़क गई जिसके जद में आने से टुनटुन निषाद निवासी नगपुरा की सात झोपड़ियां सहित घर-गृहस्थी के लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। झोपड़ी के अंदर गैस सिलेंडर लिकेज था इस दौरान घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए चिंगारी जलाया तो आग की लपटे उठने लगीं। जब तक लोग आग पर नियंत्रण पाते तब तक बेटी की शादी के लिए रखे लाखों के गहने सहित सात झोपड़ियां, धान, गेहूं, चौकी, सभी कपड़े आदि जलकर नष्ट हो गए। इस भीषण अग्निकांड के कारण टुनटुन निषाद का पुरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।