पेवर्स ब्लॉक सड़क का हुआ शिलान्यास
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में नगरा रसड़ा मुख्य मार्ग से राम अवध शर्मा के खेत तक पेवर्स ब्लॉक का शिलान्यास रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम एवं समाजसेवी नेत्र चिकित्सक डा शशि प्रकाश कुशवाहा ने नारियल फोड़कर किया। पेवर्स ब्लॉक की अनुमानित लागत 2 लाख 86 हजार रूपए है। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर के चहुमुखी विकास की बात दोहराते हुए कहा कि विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर पंचायत नगरा में चारो तरफ विकास कार्य दिखना शुरु हो जायेगा। नगर के हर वार्ड के मुहल्ले की गलियों एवं नालियों को दुरुस्त कराना मेरा लक्ष्य है ताकि बारिश के दिनो मे किसी को दिक्कत न हो। इस मौके पर वार्ड के सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा, गौतम वर्मा, अजीत मोदी, कमलेश वर्मा, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।