ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बैरिया बलिया।। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल प्रतियोगिता आज शनिवार दिनांक 16 दिसंबर 2023 को लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज, बैरिया में आयोजित किया गया। वॉलीबॉल में बैरिया की टीम और कबड्डी में चई छपरा की टीम विजेता रहे। 100 मी पुरुष वर्ग के सीनियर वर्ग में रोहित चौधरी तथा जूनियर वर्ग में आदित्य राज पहले स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में 100 मीटर 800 मीटर के वर्ग में विनीता प्रथम स्थान पर रही ।लंबी कूद में दीपक पासवान तथा बालिका वर्ग में विनीता प्रथम स्थान पर रहे। ऊंची कूद में रोहित चौधरी पुरुष वर्ग में और बालिका वर्ग में विनीता प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान, जिला कीड़ा समिति के सदस्य रामाश्रय उपाध्याय उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।