Breaking News

बलिया की एक ही परिवार की दो युवतियों की प्रयागराज में डूबने से मौत




प्रयागराज।।संगम में बलिया से स्नान करने आये परिवार की तीन लड़कियां नहाते वक्त पानी में डूबी।जिसमें एक की उम्र 22 साल दूसरी की उम्र 18 साल और तीसरी की उम्र 20 साल बताई जा रही है।हालांकि 18 साल की लड़की को जल पुलिस ने बचा लिया है और दो लड़कियों के शव को भी बरामद कर लिया है, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।