एसओजी, आबकारी विभाग और थाना नरही की संयुक्त टीम ने पकड़ी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब
02 पिकप वाहन से 263 पेटी (कुल 1935.366 लीटर कीमत लगभग 14 लाख), अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
नरही बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया एस0 आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण / शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी सदर एके मिश्र के नेतृत्व में SOG बलिया, आबकारी विभाग व थाना नरही की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है । इस टीम ने दो वाहनों से लगभग 2936 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो शातिर शराब तस्करों क़ो भी गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.12.2023 को थाना नरही के थानाध्यक्ष पन्नेलाल मय हमराही फोर्स तथा एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम व आबकारी निरीक्षक संदीप यादव मय टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना नरही क्षेत्र के सोहाँव पेट्रोल पम्प के पास से अग्रेजी शराब तस्करी से संबंधित 2 अभियुक्तों संतोष यादव पुत्र लक्ष्मण यादव और विशाल यादव पुत्र उमेश यादव को समय लगभग 09.25 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 अदद पिकप वाहन में से कुल 263 पेटी में कुल 1935.366 लीटर ठेका की अंग्रेजी शराब बरामद हुयी ।
उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नरही पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 309/2023 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना नरही जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. संतोष यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी असगा थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र 34 वर्ष
2. विशाल यादव पुत्र उमेश यादव निवासी वार्ड नं0 06 दक्षिण टोला रेवती थाना रेवती बलिया उम्र 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. 263 पेटी (10986 शीशी में कुल 1935.366 लीटर कीमती लगभग 14 लाख रू0) अवैध अग्रेजी शराब बरामद ।
2. 02 अदद पिकप 1. वाहन पिकप टाटा योद्धा BR01GR 1310, 2. पिकप महिन्द्रा UP60T 5624
कल (शनिवार )खुलेगा रिटेलर और होल सेलर का नाम
पकड़ी गयी उपरोक्त शराब क़ो किस रिटेलर और होल सेलर के यहां से तस्करों क़ो दिया गया है, इसका आज खुलासा नही हो पाया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बार कोड के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा कल(शनिवार )रिपोर्ट दी जायेगी। इस रिपोर्ट में यह शराब किस होलसेलर और रिटेलर के द्वारा तस्करों क़ो बिहार ले जाने के लिए दी गयी थी, ज्ञात हो जायेगा। इसके बाद पुलिस रिटेलर और होलसेलर का भी नाम मुक़दमे में शामिल करके इनकी भूमिका की जांच करेंगी। सूत्रों की माने तो इन तस्करों क़ो 471 पेटी शराब मिली थी, अब यह जांच का विषय है कि पकड़ाने से पहले इन लोगों ने बाकी पेटीयां कहां छुपायी है या बेच दी है। इतने बड़े कनसाइनमेंट क़ो कोई छोटा मोटा तस्कर नहीं ले जा सकता है, निश्चित ही कोई बड़ी मछली है, जिसका पकड़ा जाना अति आवश्यक है। उम्मीद है कि जिस तरह से रेवती, सहतवार और दुबहड़ पुलिस ने शराब पकड़ने के बाद रिटेलर और होलसेलर क़ो भी आरोपी बनाया है, नरही पुलिस भी बनाएंगी। ऐसा नहीं होने पर नरही पुलिस की कार्यशैली पर उंगली तो उठ ही जायेगी।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. पन्ने लाल थानाध्यक्ष नरही जनपद बलिया ।
2. आबकारी निरीक्षक संदीप यादव जनपद बलिया
3. SOG प्रभारी उ0नि0 अजय यादव जनपद बलिया ।
4. उ0नि0 मंगला प्रसाद उपाध्याय थाना नरही जनपद बलिया
5. हे0का0 जसवीर सिंह SOG बलिया
6. हे0का0 राकेश यादव SOG बलिया
7. हे0का0 लवकेश पाठक SOG बलिया
8. हे0का0 रोहित कुमार SOG बलिया
9. हे0का0 विकास सिंह SOG बलिया
10. का0 शशी भूषण SOG बलिया
11. का0 विनोद रघुवंशी SOG बलिया
12. का0 महेश कुमार SOG बलिया
13. का0 रितेश मिश्रा थाना नरही जनपद बलिया
14. का0 राजकुमार मय थाना नरही जनपद बलिया
15. का0 प्रवीण कुमार सिंह आबकारी टीम बलिया
16. का0 शिव पूजन आबकारी टीम बलिया