टाउन डिग्री कॉलेज में हुआ मृदा दिवस का हुआ आयोजन
डा सुनील ओझा
बलिया।। मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय,बलिया में मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह (मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन के विभागाध्यक्ष )के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन प्रोफेसर रविन्द्र नाथ मिश्र (प्राचार्य) जी मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। जिसमें सभी विभाग के विभागाध्यक्ष सम्मलित थे।प्राचार्य जी के द्वारा सम्बोधन में मृदा एवं जल की गुणवत्ता को कायम रखने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह जी के द्वारा मृदा सुरक्षा कायम रखने हेतु दिशा- निर्देश दिया गया।प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह जी द्वारा जल संरक्षण हेतु विचार प्रकट किया गया।
डॉक्टर रामतीरथ जी ने मृदा एवं जल संरक्षण की बात कही, प्रोफेसर रामनरेश यादव जी ने समाज के विकास में अच्छी मृदा एवं जल को सर्वोच्च माना, प्रोफेसर अखिलेश कुमार राय जी ने मिट्टी की मर्मज्ञता और किसान का दर्द पर अपनी बात रखा , प्रोफेसर दयालानन्द राय ने कहा मिलकर सभी शिक्षक गण ने मृदा एवं जल संरक्षण हेतु अपने अपने राय प्रस्तुत किए ही वह इस बात से सीधे साबित होता है कि हवा के बगैर कुछ जीवन सम्भव है पर पानी के बगैर नहीं।इसके साथ ही डॉ.संजीत कुमार सिंह, डॉ. मुनेंद्र पाल,पीएच.डी.शोध छात्र, स्नाकोत्तर छात्र- छात्राएं एवं स्नातक के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहें।
अंत में प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह विभागाध्यक्ष एवं मृदा वैज्ञानिक ने बताया कि आज मिट्टी के लिए एक नियम एवं रेग्युलेशन की आवश्यकता है कि जो उपजाऊ मिट्टी काटकर नए बन रहे मकान के खाली स्थान को भरने में प्रयोग हो रही है उसका विकल्प और नियन्त्रण जरूरी है I क्योंकि 1 इंच मिट्टी बनने में 1500 से 2500 साल लगते है और पल भर मे उसे गवां दिया जाता है I जरूरत है Soil पॉलिसी की।