कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
बलिया।। शनिवार 16/12/2023 महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा / मिशन शक्ति 4 अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा में आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत चिकित्सक के द्वारा नवजात बालिकाओं एवं माता को बेबी किट, डायपर,बेबी कपड़ा मिस्ठान,सम्मान पत्र, माला पहनआकर सम्मानित किया गया व हब फॉर इपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन समन्यवक पूजा सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेतु आवेदन करने हेतु सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर हब फॉर इपावरमेंट ऑफ़ वीमेन से निकिता सिंह लिंग विशेषज्ञ पूनम राजभर अस्पताल के समस्त डॉक्टर BCPM , नर्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।