नन्हे मुन्ने सेंटाक्लाज पहुंचे नगरा थाने, पुलिस कर्मियों, राजस्व कर्मियों व फरियादियों क़ो दिये तोहफ़े में टाफी
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया।। क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में शनिवार को नेशनल कान्वेंट स्कूल के कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के नन्हे मुन्ने बच्चो ने सेंटा क्लाज का रूप धारण कर थाने पर पहुंचे और उपस्थित पुलिस कर्मियो, राजस्व कर्मियो एवं फरियादियों के बीच चॉकलेट वितरीत किया। सेंटा क्लॉज के रुप में बच्चो को अपने बीच पाकर पुलिस व राजस्व कर्मी भी प्रसन्न दिखाई दिए और उनके साथ सेल्फी ली।इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र बच्चो को अपने गोद में बैठाकर लाड़ दुलार किया और कहा कि कोई भी पर्व हो वह समाज में एकता एवं भाईचारा का संदेश देता है। उन्होंने ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा अवैस असगर हाशमी, विपिन गुप्ता, मो अशरफ आदि मौजूद रहें।