Breaking News

विकसित भारत में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।।श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में विकसित भारत में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र पीजी कॉलेज बेल्थरारोड के असिस्टेंट प्रोफेसर डा समरजीत सिंह एवं जेएनसीयू बलिया के एनएसएस के समन्वयक डा कृष्ण कुमार सिंह ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डा समरजीत सिंह ने कहा कि यदि अतित में झांककर देखे तो हम विश्वगुरु थे। और न जानें किन कारणों से अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को त्यागकर पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण करते हुए पिछड़ गए। हमे पुनः अपनी सोच को बरकरार रखते हुए अग्रणी भूमिका अदा करने के लिए तैयार रहना होगा।




डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा देश हर तरह से विकसित होगा। इसके सभी सोपानों को पूर्ण होंगे। तभी यह पूर्ण रूपेण विकसित होगा। इसमें युवाओं की बड़ी भुमिका होगी। युवाओं को इसके लिए तन मन से तत्पर रहना होगी क्योंकि कोई भी भूमि या धरा बलिदान मांगती है। डा सुशील सिंह ने वेद मंत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पुनर चेतना की जरूरत है, तभी देश खुशहाल एवं समृद्ध होगा। इस मौके पर डा बलराम राय, डा श्वेता सिंह, डा राम जी सिंह, डा शोभा मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्राचार्या डा सुशीला सिंह एवं संचालन डा कृष्ण मोहन सिंह ने किया।