Breaking News

डब्लूएचओ ने वैक्सीन रोधी बीमारियों के संबंध में कार्यशाला का किया आयोजन





बलिया।।राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वैक्सीन रोधी बीमारियों के सर्विलांस के संबंध में शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डब्लूएचओ के तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय पति द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वैक्सीन रोधी बीमारियों के सर्विलांस के संबंध में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें एक्यूट फ्लैक्सीड पैरालेसिस, खसरा, रूबेला,कालीखांसी, गला घोटू एवं नवजात बच्चों में होने वाली टेटनस के संबंध में जानकारी दी गयी।




कार्यशाला में सभी 17 ब्लॉकों एवं जिला चिकित्सालय के  चिकित्साधिकारी को पोलियो के सर्विलांस एवं टीको से रोकी जाने वाली बीमारियों ( खसरा, काली खांसी, गलाघोटू,  टिटनेस  एवं नवजात शिशु के सर्विलांस हेतु विस्तार से डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. शांता घटक द्वारा जानकारी दी गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन रोधी बीमारियों से संबंधित कोई भी लक्षणयुक्त  मरीज  मिलने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (9690017056) कार्यालय एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्लू एच ओ) कार्यालय (9830155317) के इन मोबाइल नंबरों के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराये।

इस कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शशि प्रकाश,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. जियाउल हुदा एवं पार्टनर संस्थाओं के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।