सर्दी क़ो लेकर जिलाधिकारी हुए गंभीर, रात में घूम घूम कर गरीबों क़ो ओढ़ाया कंबल, मंदबुद्धि क़ो भेजा रैन बसेरा
मधुसूदन सिंह
बलिया।। जिलाधिकारी बलिया रविंद्र कुमार अपनी संवेदनशीलता के चलते अक्सर खबरों में बने रहते है। गुरुवार की रात में ठंड के साथ गलन के बढ़ते ही श्री कुमार अपनी प्रशासनिक टीम के साथ शहर में निकल पड़े और जहां भी इनको सड़क पर या सड़क के किनारे कोई गरीब बिना कंबल का दिखा, उनको कंबल ओढ़ाकर सर्दी से बचने का अस्त्र प्रदान किया।
बता दे कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार अक्सर अपने दौरों में लीक से हट कर कार्य कर जाते है। इनकी प्राथमिकता में ऐसे लोग हमेशा रहते है जो सरकारी योजनाओं से वंचित होते है। इनकी पुरी कोशिश वंचितों तक सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओं क़ो पहुँचाना रहती है।