Breaking News

कुंवर सिंह पीजीकॉलेज में MYBHARAT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये छात्र छात्राओं क़ो किया गया जागरूक

 


बलिया।। शुक्रवार  22/12/2023 को महिला कल्याण विभाग बलिया द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज के निर्देश के क्रम में "वीर बाल दिवस" के अवसर पर 22 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक MYBHARAT PORTAL, www.mybharat.gov.in पर रजिस्टर्ड करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम टाउन डिग्री कॉलेज व कुंवर सिंह महाविद्यालय में किया गया।




हब फॉर इपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की निकिता सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट के द्वारा कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजना के बारे में और MYBHARAT PORATAL पर रजिस्टर्ड हेतु जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेतु आवेदन करने हेतु सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर हब फॉर इपावरमेंट ऑफ़ वीमेन से  पूनम राजभर जेंडर स्पेशलिस्ट, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।