PGI हॉस्पिटल में बड़ा हादसा :OT में आग लगने से एक महिला और बच्चें की मौत,दो मरीज घायल,बाक़ी मरीज़ों को शिफ्ट किया गया
डिप्टी सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश किए जारी, सरकार पीड़ित परिजनों के साथ
प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का होगा सेफ्टी ऑडिट
लखनऊ।।राजधानी के एसजी पीजीआई अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
सोमवार को पीजीआई के ओटी में आग लगने से एक मरीज की मौत और दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रकरण के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है। इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। साथ ही सभी जिला स्तरीय अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का भी सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
निदेशक पीजीआई ने अपने बयान में कहा है कि ओटी वन में मॉनिटर में स्पार्क होने के कारण आग लगी।वर्क स्टेशन और OT में देखते ही देखते आग फैल गई। कहा कि आग लगते ही इंस्टिट्यूट फायर सिस्टम तुरंत सक्रिय हो गया।हाइड्रेंट सिस्टम का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों को पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।मामले में जांच के आदेश दिए गए।