Breaking News

एन0सी0सी0 की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में मेगा-साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन







बलिया।। एन0सी0सी0 की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में मेगा-साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें 21 दिसम्बर से 28 जनवरी 2024 तक होने वाला मेगा साइक्लोथान का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा भारत के चार राज्यो से होकर गुजर रहा है जिसमें असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश होकर गुजरेगी। 28 जनवरी को नई दिल्ली में समाप्त होगी। मेगा साइक्लोथान के तहत आज साइकल की यात्रा कर रहे कैंडिडेट्स का बलिया एनसीसी भवन पर भव्य स्वागत किया गया। इस साइकल यात्रा में ज्यादातर छात्राएं शामिल है। यात्रा पर निकली कैडेट्स ने बताया कि इस यात्रा से हम काफी प्रभावित है एक जगह से निकल कर नई नई जगहों पर जाने और वहां के कल्चर को जानने और समझने का मौका मिला है। साथ ही इसका उद्देश्य केवल नारी शसक्तीकरण ही नही बल्कि फिजिकली फिट इंडिया और ग्रीन इंडिया भी है, कहा आजकल के यूथ को फिजिकल फिट रखना चाहिए ताकि वो पढ़ाई में भी आगे जा सके और इंफ्यूचर में भी आगे रह सके। इसमें डिप्टी ग्रुप कमाण्डर कर्नल अंजन सेन गुप्ता, रक्षा प्रवक्ता ले०कर्नल महेन्द्र रावत एवं एन.सी.सी. कैडेटों की टीम इस यात्रा में सम्मिलित है।









 इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन एन.सी.सी. महानिदेशक नई दिल्ली द्वारा किया गया है। यह मेगा– साइक्लोथॉन टीम द्वारा रविवार को जिले में पहुची इस कार्यक्रम का पूरजोर स्वागत कर्नल अनिल चौधरी कमान अधिकारी 93 यू0पी0 बटालियन, एनसीसी द्वारा एन.सी.सी. भवन में किया गया। जिसमें 90 एवं 93 बटालियन के पी0आई0 स्टाफ एवं कैडेट भी सम्मिलित थे। यह मेगा- साइक्लोथॉन टीम 08 जनवरी को गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी।