रामलीला प्रागंण में 13 जनवरी 2024 को विराट धर्म सभा आयोजन
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। शनिवार 13 जनवरी 2024 को रसड़ा के रामलीला मैदान में एक विराट धर्म सभा होगी और धर्म सभा के बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर में श्रीनाथ चौराहा ,ब्रह्म स्थान ,मिशन रोड, स्टेशन रोड , आजाद चौराहा का परिभ्रमण करते हुए पुनः श्री नाथ मठ पर पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री सुभाष जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उक्त आशय जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुज जी की रात्रि श्री नाथ मैरिज हॉल में संघ परिवार की एक बैठक में दी। इस शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ा, हाथी एवं देवी देवताओं की झांकियां भी रहेगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं ।
बैठक में अक्षत अभियान टोली के संयोजक श्री कन्हैया जयसवाल ने बताया की पूजित अक्षत का वितरण छितौनी ,आजाद नगर कॉलोनी, स्टेशन रोड ,पानी टंकी रोड, सेवा बस्ती ,उत्तर पट्टी, ब्रह्म स्थान गोरया स्थान, मल्लाहटोली ,बजाजी मोहल्ला ,महावीर अखाड़ा एवं मेरू राय का पूरा मोहल्ले में संपन्न कर लिया गया है। शेष अक्षत वितरण कार्य चल रहा है वह भी 15 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जायेगा।
जिला प्रचारक श्री अनुज जी ने बताया की पूजित अक्षत अभियान रसड़ा के तीन ब्लाकों में संपन्न हो चुका है और 80 मंडलों के सापेक्ष 30 न्याय पंचायत में शोभा यात्रा सहित अक्षत वितरण का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों में कार्यक्रम के प्रति भारी उमंग व उत्साह दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक कार्यक्रम संपन्न कर लिया जाएगा ।
इस बैठक में की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉक्टर रामबाबू ने किया। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह श्री संजय सिंह ने किया। बैठक में सर्वश्री श्याम कृष्ण गोयल ,ठाकुर मंगल सिंह ,संदीप, चंदन जायसवाल ,गोधन सिंह, शिवम सोनी विकास गुप्ता,गोपाल जी एकबाल अहमद, दिनाश वर्मा, दिनेश शर्मा, जय ठाकुर, सोनू, अजीत भारद्वाज, सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।