उभाँव पुलिस पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, जला कर मारने का प्रयास करने वाले पति क़ो 151 में किया चालान
बलिया।। एक मामले में न्याय के लिए तहरीर देने पर उभांव थानाध्यक्ष द्वारा एक पीड़ित पत्रकार पर उल्टे मुकदमा करने की धमकी देने का मामला थमा ही नही था कि उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द में पति द्वारा पत्नी और बच्चों को मारपीट कर जलाने के प्रयास के मामले में उभांव थानाध्यक्ष द्वारा महिला के पति को 151 में चालान कर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि तिरनई खुर्द में सोमवार के सुबह लगभग 10 बजे पति द्वारा दूसरी शादी कर सौतन लाने का पहली पत्नी को विरोध करना महंगा पड़ गया जब पति ने पहली पत्नी शाहिना परवीन व बच्चों को मारपीट कर घायल करने के बाद पत्नी शाहिना परवीन को कपड़ा इकट्ठा कर आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। महिला के बच्चों के शोर मचाने पर अगल बगल के लोगो ने आग बुझा कर महिला को बचाया। घटना की सूचना पर उभांव पुलिस मौके पर पहुँचकर महिला के पति को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली गयी। किन्तु महिला द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार मुकदमा न दर्ज कर 151 में चलान कर दिया ही उसके पति इस्तेखार का चलान कर दिया । जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली सन्देह के घेरे में आ गयी है।
पीड़िता का कहना है कि एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाऊँगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरनई खुर्द निवासी इस्तेखार पुत्र नईम अहमद ने पहली पत्नी के होने के बाद भी एक सप्ताह पहले एक दूसरी महिला से शादी करके घर ला दिया। पहली पत्नी से 15 और 17 वर्ष की दो लड़की और एक 7 साल लड़का है। इसके बाद भी दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी शाहिना परवीन ने इसका विरोध किया तो पति और उसका भाई मुर्तुजा ने मारपीट कर शाहिना को गम्भीर रूप घायल कर दिया। इसके बाद दरवाजा बंद कर कपड़ा जलाकर पहली पत्नी को जलाने का प्रयास किया । किन्तु बच्चों ने शोर मचाया तो अगल बगल के लोग दौड़ गए और दरवाजे को धक्का दिया तो कब्जा टूट गया । इसके बाद अंदर प्रवेश कर महिला को जलने से बचा लिया। इस घटना की सूचना किसी ने उभांव पुलिस को दी । मौके पर पुलिस ने पहुँचकर आरोपी पति इस्तेखार को पकड़कर थाने लेकर चली गयी। आस पास के लोगो द्वारा महिला क़ो इलाज हेतु सीएचसी सीयर भेजवाया गया । पड़ोसियों का कहना है कि दूसरी शादी के बाद खर्च नही देने के साथ ही आये दिन पहली पत्नी को मारता पीटता रहता है।