Breaking News

क्षेत्र पंचायत नगरा की बैठक में आये 17 करोड़ का प्रस्ताव


संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।।क्षेत्र पंचायत नगरा की बैठक मंगलवार को डवाकरा हाल में संपन्न हुई।बैठक में पूर्व के किये गए कार्यो की चर्चा कर अन्य विकास कार्यो की समीक्षा हुई।क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दस करोड़ पचास लाख तथा मनरेगा के सात करोड़ का प्रस्ताव दिया।  बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय संबोधन में ब्लाक प्रमुख अंजू देवी ने कहा कि सरकार द्वारा बताए जा रहे कार्यक्रमों की गति मिल सके इसके लिए इसमें सभी प्रधानगण, बीडीसी एवं सभी कर्मचारी मिलकर विकास कार्यो में तेजी लाएं। खंड विकास अधिकारी आफ़ताब अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा सभी कार्य जनता के हित के लिए किये जाते हैं। इसको संपन्न कराने में प्रधानगण,बीडीसी एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशेष रूप से समाज के पिछड़े लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की आवश्यकता है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।




पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि विकास की गाड़ी ग्राम पंचायतों के रास्ते से जाती है। इसलिए ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायतों को अपने दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा। सरकार द्वारा बताए जा रहे विकास कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है । बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अंजू देवी एवं संचालन अजय सिंह ने किया। एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह ने विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया तथा जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव एवं प्रस्ताव दिए। इस अवसर पर विनय सिंह,प्रधान  जय प्रकाश यादव ,संजय यादव,अजय सिंह,सूर्यप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह,एसके गुप्ता,संजय वर्मा सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।