Breaking News

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर जेएनसीयू में हर्षोल्लास के साथ किया गया सस्वर सुंदरकाण्ड का पाठ :21 सौ दीपों से जगमगाया विवि परिसर







 बलिया।। श्री रामजन्म भूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में दिनांकः 22 जनवरी, 2024 को सुंदरकाण्ड भजन एवं दीपोत्सव का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. नीरा गुप्ता ने श्री राम की प्रतिमा पर पूजन  अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।कुलपति ने  कहा कि राम सांस्कृतिक जनचेतना के प्रतीक है। राम भारत की संस्कृति के शिखर पुरुष है। राम समरस जीवन के विविध  रूप में विराजमान है । इस प्राण प्रतिष्ठा से भारत की सनातन संस्कृति पुनर्स्थापित होगी। यह गरिमा और गर्व का विषय है कि राम जन्म भूमि पर  भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 अखिलेश कुमार मिश्रा (आई़.ए.एस.), विशेष सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश ने  रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का सस्वर संगीतमय पाठ किया । सुन्दरकाण्ड के पश्चात हवन पूजन किया गया।

इस अवसर पर अयोध्या से भगवान राम की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी  प्राण प्रतिष्ठा  का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर मे दिखाया गया l इस ऐतिहासिक पल को सभी शिक्षकों, कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने देखा, महसूस किया और आनंद से विभोर हुए।

इस अवसर पर कुलसचिव एस o एल o पाल, पूर्व कुलपति प्रोफेसर लल्लन जी सिंह, विश्वविद्यालय के लोकपाल डा गणेश पाठक, किसान पी जी कालेज के प्रबंधक लल्लन सिंह , निदेशक शैक्षणिक डां पुष्पा मिश्रा, डां अजय कुमार चौबे, डां रंजना मल्ल, डां संदीप यादव विद्यापरिषद , कार्य परिषद, संकायाध्यक्ष,  शिक्षक एवं अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य  उपस्थित रहें ।