Breaking News

जे एन सी यू मे 22 जनवरी को सुंदरकाण्ड भजन एवं दीपोत्सव का आयोजन




 बलिया।। श्री रामजन्म भूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में दिनांकः 22 जनवरी, 2024 को सुंदरकाण्ड भजन एवं दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि राम संस्कृति हैं, राम राष्ट्र हैं,राम राष्ट्र चेतना हैं। राम मन्दिर केवल मन्दिर नहीं बल्कि सामाजिक मर्यादा, सामाजिक समरसता का केन्द्र है। देश के जन-जन में राम की महिमा के आधार पर सामाजिक संरचना से ही भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है यह उसकी प्रतिस्थापना का दिन है। राम हमारे समाज के सांस्कृतिक एवं गौरव के प्रतीक हैं। यह आनन्द एवं उत्साह का पल है जब राम जन्म भूमि पर  भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।





 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 अखिलेश कुमार मिश्रा (आई़.ए.एस.), विशेष सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ होंगे। जिनके द्वारा रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का सस्वर संगीतमय पाठ किया जायेगा। इस अवसर पर कार्य परिषद, विद्या परिषद, परीक्षा समिति, प्रवेश समिति एवं अन्य समितियों के साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। सायं काल मंे दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ l जिसमें कुलसचिव- श्री एस.एल.पाल, वित्त अधिकारी- श्री मनीष कुमार कुशवाहा, श्री लल्लन सिंह, प्रबन्धक, किसान पी0जी0 कालेज, रकसा, रतसड़, बलिया, एवं डाॅ0 रूबी उपस्थित रहे।