27 जनवरी को प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू के हाथों होगा गड़हा महोत्सब का शुभारम्भ
बलिया 25 जनवरी 2024।। गडहा विकास मंच द्वारा आयोजित विशाल गडहा महोत्सव एवम सामूहिक विवाहोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी 2024 को भरौली गोलंबर के विशाल मैदान में प्रातः 11 बजे से होगा । उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवम गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने सयुंक्त प्रेस वार्ता में दिया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री एवम जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु दिन में 11 बजे करेंगे । कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे , उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ,प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह , खेल मंत्री गिरीश एडव , मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ,सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त , राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे ।
महोत्सव में भोजपुरी के पितामह भरत शर्मा ,सुपर स्टार पवन सिंह , गोलू राजा ,अनुपमा यादव ,अरविंद अकेला कल्लू , डिंपल सिंह ,आस्था सिंह, गुंजन सिंह,शिवानी सिंह ,अनुभा राय ,अजित आनंद ,शनि पांडेय , अवधेश मिश्रा , मनन गिरी ,आलोक कुमार , जय प्रकाश जिद्दी सहित दर्जनों कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । प्रेस वार्ता में महासचिव विजेन्द्र राय , कोषाध्यक्ष गायक एवम अभिनेता गोपाल राय उपस्थित रहे ।