Breaking News

यूपी स्थापना दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बालिकाओं को किया गया सम्मानित



बलिया।। बुधवार दिनांक 24/01/2024 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त  एवं राज्यसभा सांसद  नीरज शेखर  की अध्यक्षता में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार , जिला पुलिस अधीक्षक  देव रंजन वर्मा   , मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज, जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष  संजय यादव  उपस्तिथ थे। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विद्यालय की बालिकाओं द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक संगीत प्रस्तुत किया गया  और जिले की पांच बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया ।





(1) लोकल चैंपियन अंजली कुमारी अंदर (14 नेशनल नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन 2023 जम्मू कश्मीर में प्रतिभाग )

( 2) कुमारी जूही (शिक्षा क्षेत्र)

 (3) पूजा यादव (कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रेवती) 

(4) ज्योति शुक्ला (एनसीसी 90 )

 (5) आस्था गुप्ता (शिक्षा क्षेत्र)

इन बालिकाओं को सांसद जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कप,मोमेंटो, सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया दिया गया और राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत माननीय सांसद नीरज शेखर जी द्वारा हस्ताक्षर किया गया और स्वालंबन कैंप का आयोजन HEW द्वारा किया गया। इस अवसर पर HEW से पूजा सिंह जिला मिशन समन्वयक, निकिता सिंह जेंडर स्पेशलिस्ट, पूनम राजभर जेंडर स्पेशलिस्ट आदि लोग उपस्थित रहे।