Breaking News

चोर को तालिबानी सजा, पेड़ में बांध कर हुई पिटाई,वीडियो वायरल




 देवरिया।। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के छितौनी गांव की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जहां विगत दो दिन  पूर्व रात में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकडा है और उसे पेड़ में बांधकर पिटाई की। इस घटना की वीडियो खूब वायरल हो रही है। बाकी चार चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।




ऐसा बताया जाता है कि ये आरोपी दिन में फेरी लगाकर गांव में कपड़ा बेचते दिखे थे और रात में चोरी को अंजाम देते थे।  पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आपको बता दे कि छितौनी गांव के रहने वाले गौरी शंकर यादव के घर पीछे के रास्ते चोर छत पर चढ़ गए और चोरी करने लगे इसी दौरान घर वालों की नींद खुल गई। घरवालों ने शोर मचा कर चोरों को दौड़ा लिया जहां एक चोर पकड़ में आ गया बाकी तीन चोर भाग निकले।पकड़े गये चोर को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी।पहले उसे पीटा,उसके बाद पेड़ में बांध कर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


बाईट--संजय कुमार रेड्डी CO सदर