विराट धर्म सभा का हुआ आयोजन :भव्य शोभा यात्रा में गूंजा जय श्रीराम, राममय हुआ पूरा नगर
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। पूर्व निरधारित कार्यक्रम के अनुसार नूतन विग्रह समिति के द्वारा 13 जनवरी दिन शनिवार को रसड़ा के रामलीला मैदान में एक विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा सम्पन्न होने के बाद एक भव्य शोभायात्रा श्री नाथ मठ के महंत कौशलेन्द्रगिरि,साधु संतो,संघ संचालक डा राम बाबू , विभाग प्रचारक तुलसी राम के नेतृत्व मे निकाली गयी। जिससे पूरा नगर जय श्रीराम की गूंज से राममय हो गया। शोभा यात्रा मे झांकिया निकाली गई जिसमे प्रभु राम का हनुमान का बाल रूप लोगो का मन मोह लिया इस दौरान नगर मे लोग शोभा यात्रा जुलुस मे राम भक्तो का नागरिको ने पुष्प की वर्षा कर अभिवादन किया। गाजे बाजे ढोल तासे डीजे के धून पैदल जो श्रीराम लीला प्नागण से श्रीनाथ बाबा चौराहा , ब्रह्म स्थान ,मुन्सफी हास्मिपीटल मिशन रोड, स्टेशन रोड , आजाद चौराहा नगर का परिभ्रमण करते हुए पुनः श्री नाथ मठ पर पहुंच कर समापन हो गया।
जिसमे गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री सुभाष जी मुख्य अतिथि के रूप में रहें ।धर्म सभा मे अपने संबोधन मे गोरक्ष प्रान्त के प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्री राम की चर्चा आज पूरी दुनिया मे है।वर्षो समय व्यतीत होने के बाद आयोध्या धाम मे श्रीराम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का लोग 22 जनवरी का समय आने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। उस तिथि व दिन को सभी राम ज्योति जलायेगें, दीपावली मनायेगें। यह समय अपने को जगाये रखने, जागरण का है,प्राण प्रतिष्ठा का है। कार्यक्रम के पूर्व के कार्यक्रम का प्रारंम्भ प्रभुराम के चित्र के समक्ष आरती उतार कर किया गया ।
इस अवसर पर नगर के संभ्रांत गणमान्य विद्वत लोग,संघ के प्रचारक तुलसी राम, जिला प्रचारक अनुज जी,अक्षत वितरण कार्यक्रम के संयोजक आलोक श्याम कृष्ण गोयल, पूर्व सांसद बब्बन राजभर,भाजपा जिलाध्य्क्ष संजय यादव,शिवेन्द्र बहादूर सिंह,संजय जयसवाल,अविनाश सोनी, कन्हैया जयसवाल आदि रहे।