दुःखद : आईटी डिप्लोमा प्रथम वर्ष की छात्रा ने की सुसाइड, कारण अज्ञात
बलिया।। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बलिया की आईटी प्रथम वर्ष की एक छात्रा द्वारा हॉस्टल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।खबर के अनुसार इसकी जानकारी मेस से खाना खा कर लौटी छात्राओं द्वारा मृतक छात्रा क़ो खाना खाने के लिये ज़ब बोला गया और दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को छात्राओं द्वारा धक्का देकर खोला गया तो सब चीख पड़ी। छात्राओं की चीख पुकार सुनकर कार्यवाहक वार्डन घटना स्थल पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गये।उन्होंने तत्काल प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों क़ो सूचित किया। वार्डन छुट्टी पर चल रही है। सूचना पर प्रिंसिपल और शिक्षक तत्काल हॉस्टल पहुंच गये । इसकी सूचना स्थानीय बांसडीह रोड थाना पुलिस को भी तत्काल दी गयी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के शव को मोर्चेरी में रख दिया गया है। मृतक छात्रा कानपुर की रहने वाली बतायी जा रही है। शिक्षकों द्वारा छात्रा के परिजनों को रात में ही सूचित कर दिया गया है। सूचना के अनुसार लगभग दो घंटे में बलिया पहुंच जायेंगे। छात्रा ने क्यों आत्महत्या की इसका पता नहीं चल रहा है। मृतक छात्रा अभी अभी 18 साल की हुई थी। अभी यह लगभग दो माह से ही हॉस्टल में रह रही थी।