बच्चियों को रतसर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के "अमृत काल महोत्सव गर्वोत्सव "में बांटे गये निशुल्क सैनेट्री पैड्स
रतसर बलिया।।रतसर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अमृत काल के उपलक्ष्य में रतसर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री मुक्ता नंद सिंह(अतुल सिंह) और निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला सुश्री स्मृति सिंह ,जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा बलिया और अक्सा फाउंडेशन सचिव सुश्री दीप्ति सिंह ने गर्वोत्सव का आगाज किया।
रतसर इण्टर कालेज रतसर कला के प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक श्रध्येय ठाकुर सहजा नन्द सिंह जी की मूर्ति का विधि विधान से पूजा अर्चना करके माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबन्धक मुक्ता नन्द सिंह जी, प्रधानाचार्य आत्मा नन्द सिंह,विशिष्ट अतिथि अनवर राजा,मनोज पाण्डेय, संजीव जी,लोकेश पाण्डेय, रवि प्रकाश श्रीवास्तव ,स्मृति सिंह निवर्तमान प्रधान रतसर कला, दीप्ति सिंह अक्सा सचिव का माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार से स्वागत किया गया।उसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सुअवसर पर विद्यालय व आस पास की बच्चियों को विद्यालय में पधारे मनोज पाण्डेय जी,संजीव जी एवं अनवर राजा जी के हाथों नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किया गया।
अन्त में विद्यालय के होनहार एनसीसी छात्र अभिषेक कुमार गुप्ता एवं आदित्य को विद्यालय के प्रबन्धक मुक्ता नन्द सिंह जी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं अवार्ड देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अनवर राजा,मनोज पाण्डेय, संजीव जी को डायरी देकर विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार प्रिस श्रीवास्तव,लोकेश्वर पाण्डेय जी, विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षक विजय पाण्डेय ,अतुल पा्डेय ,कमलेश वर्मा एवम अभिजीत यादव को अंगवस्त्रम से विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अंजू ,अनिता, सुजीता, प्रेमलता ,वन्दना ,अंजली सिंह आदि की उपस्थिति रही।